
गिरिश गुप्ता गरियाबंद – उंदती अभ्यारण्य के जंगल में मवेशी चराने गये दो ग्रामीणाें पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण के कमर के नीचे पुरे मांस को भालूओं ने नोच डाला वही दुसरे ग्रामीण के हाथ और पैर को भालू ने बुरी तरीका से नोचा है ग्रामीणों के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल के तरफ भागा, जख्मी हालत में ग्रामीण जैसे तैसे घर पहुचे तब कही उन्हे संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर अस्पताल लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद घायलाें की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य के दक्षिण ग्राम करलाझर निवासी जुगती पिता फरसराम उम्र 35 वर्ष, दुर्गेश पिता रमेश उम्र 15 वर्ष शनिवार शाम उदंती अभ्यारण्य के नागेश बीट में मवेशी चराने गये थे, और मवेशी चराकर लौट रहे थे, कि शाम 06 बजे के आसपास जंगल से एक भालू अचानक निकलकर दोनो ग्रामीणों के उपर हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण के कमर के नीचले हिस्से को बुरी तरह से भालू ने नोच डाला, वही दुसरे ग्रामीण के हाथ व पेट व शरीर के कई हिस्सों को भालू ने नोचा दोेनो ग्रामीणाें के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल के तरफ भाग गया।
भालूओं के हमले से घायल ग्रामीण रात 08 बजे अपने घर पहुचे और इसकी जानकारी 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दिया गया, संजीवनी एक्सप्रेस से दोनो ग्रामीणों को रात 09 बजे के आसपास मैनपुर अस्पताल लाया गया, जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो ग्रामीणों को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती डी.एस.साहू ने बताया कि भालू के हमले से घायल दोनो ग्रामीणो को वन विभाग द्वारा सहायता राशि दी गई है, दोनो का उपचार जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है।



