inh24छत्तीसगढ़

रायपुर – मोबाइल पार्ट्स सप्लाई का झांसा देकर व्यापारी से किया 4 लाख की ठगी

राजधानी रायपुर में कटोरातालाब में जालसाजों ने मोबाइल पार्ट्स सप्लाई करने का वादा करके व्यापारी से 4 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी भोपाल का रहने वाला बताया और उन पर बाजार में उपलब्ध नहीं होने वाले पुर्जे बेचने का आरोप लगाया। बस से माल का पार्सल भेजने का हवाला देते हुए उसके खाते में 4 लाख रुपये जमा किए लेकिन माल नहीं भेजा और मोबाइल भी बंद कर दिया। इससे परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की।

read also..खबर का असर – बिरीघाट के पौधरोपण मामले में जनप्रतिनिधि करेंगे सीएम भुपेश से शिकायत, वृक्षारोपण के नाम पर लाखों का भ्रष्ट्राचार

पुलिस के अनुसार कटोरा तालाब निवासी कुणाल बजाज की कनेक्शन मोबाइल शॉप के नाम से नेताजी चौक पर दुकान है। 20 फरवरी को मनीष नाम के व्यक्ति ने प्राइम मोबाइल दवा बाजार हमीदिया रोड भोपाल से मोबाइल नंबर 7247062284 के साथ मैसेज किया। इसमें लिखा है कि मोबाइल का स्टॉक जो बाजार में नहीं है। वह मेरे साथ है। इसके बाद उसने मोबाइल का मॉडल और कीमत भेजी। उनकी आड़ में आकर कुणाल ने 4 लाख 57 हजार रुपये का मोबाइल खरीदने का आर्डर दिया। इसके बाद, उसने मॉल भेजने के लिए कहा और बस नंबर बताया और अगले दिन उसे बस से डिलीवरी लेने के लिए कहा।

read also..छत्तीसगढ़ – जंगल से भटककर पहुंचा हिरण बस्ती में, कुत्तो ने हमला कर किया घायल

फिर उसने पैसे बैंक खाते में जमा करने को कहा। कुणाल ने अपने बहनोई सोनू सोमवानी से कहा, उसके खाते में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा किए और खुद उसके खाते में 49 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद भी उन्होंने मोबाइल की डिलीवरी नहीं ली।

read also..मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी करने पर सोशल मीडिया पर मिम्स की बरसात, सीएम भूपेश ने कहा यह

Related Articles

Back to top button