inh24छत्तीसगढ़

नाबालिग को बहला फुसला कर किया बलपूर्वक दुष्कर्म, आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार

धमतरी।  प्रार्थिया थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18/11/2020 को सुबह 9:00 बजे उसकी नाबालिक लड़की घर से बाहर बिना बताए गई थी, जो वापस नहीं आई। आसपास, मोहल्ले, रिश्तेदारों व उसकी सहेलियों से भी पता करने पर कोई पता नहीं चला।

जिस पर गुम इंसान कायम कर गुमशुदा नाबालिग बालिका होने तथा वैद्य संरक्षक की अनुमति के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की आशंका व्यक्त की गई।

उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/20 धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने लंबित मामलों के निराकरण तथा नाबालिकों की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाए गए। 

इसी दौरान मुखबिर सूचना पर अपहृत नाबालिग बालिका को विधिवत बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता अपने कथन में बतायी कि अधारी नवागांव निवासी गोपाल पटेल ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर उड़ीसा ले गया और उसके मना करने के बावजूद कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया .

जिससे वह गर्भवती हो गई तथा डेढ़ माह पूर्व एक नवजात बच्ची को जन्म दी। विवेचना क्रम में पीडि़त नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी गोपाल पटेल पिता स्वर्गीय अक्तू राम पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन अधारी नवागांव धमतरी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button