
दुर्ग के साइंस कॉलेज में छात्राओं के दो गुट के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट होते हुए दिख रही है। आपने हमेशा लड़कों के गैंग में मारपीट की कहानी सुनी होगी लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल लड़कियों के गैंग की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दुर्ग के साइंस कॉलेज का है.वीडियों में दो कॉलेज छात्रा आपस मे भिड़ी हुई नजर आ रही हैं. ये एक दूसरे को लात-घूसों से मारने के साथ ही डंडा लेकर भी एक दूसरे पर वार करती नजर आ रही हैं।
Read Also – प्रेमी- प्रेमिका के वीडियो कॉल पर रोमांस, प्राइवेट पार्ट में फंस गया एडल्ट टॉय, फिर…
सोशल मीडिया में घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो दुर्ग के साइंस कॉलेज का है। दो दिन पूर्व बीकॉम के फर्स्ट ईयर व सेकेंड ईयर के छात्राओं के बीच आपस में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, छात्राओं ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए हाथ पैर और डंडे से वार करना शुरू कर दिए।
Read Also – प्रेमी ने किया शादी से इंकार, इश्क में डूबी प्रेमिका ने चलाई प्रेमी पर गोली , पढ़े पूरी खबरे
मारपीट के दौरान कॉलेज ग्राउंड पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। इस घटना की सूचना कॉलेज के प्राचार्य को हुई तो मारपीट करने वाले छात्राओं के परिजनों को बुलवाकर उन्हें समझाईस दी गई, जिसके बाद छात्राओं ने माफी मांग कर विवाद को शांत कराया। कॉलेज प्रबंधन ने परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसी घटना होगी तो छात्राओं के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी. इस बारे में साइंस कॉलेज के प्राचार्य आरएन सिंह ने बताया कि दो छात्राओं में हुई मारपीट की घटना कॉलेज परिसर की है जो दो दिन पुरानी है. दोनों छात्राओं में आपसी विवाद में मारपीट हुई थी.