बीजापुर जिले में कल दोपहर रास्ते से गायब हुए ASI की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण के 10 घंटे बाद अपहृत सब इन्स्पेटर का शव बीच सड़क पर फेंका मिला है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पहले ASI का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपहृत ASI की हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेका गया है।

रविरार की दोपहर छुट्टी लेकर सब इंस्पेक्टर नागैय्या कोरसा अपने घर के लिए निकले थे जिसके बाद बीच रास्ते से अचानक गायब हो गए।सब इंस्पेक्टर कुटरू थाने में पदस्थ थे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी मोटरसाइकिल मिली थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि नक्सलियों ने तो उनका अपहरण नहीं कर लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए IG सुंदरराज पी ने मीडिया से कहा कि गायब हुए ASI का शव बरामद हुआ है, जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे करीब डेढ़-2 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है, टंगिया से मारकर उसकी हत्या की गई है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और गॉड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।
Web title – Dead body of Sub Inspector found dead from Bijapur who missing from yesterday