
गिरिश गुप्ता गरियाबंद डी/211 समवाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जो एन्टी नक्सल आॅपरेषन ड्यूटी के लिए थाना जुगाड़ के अंतर्गत एन0एच0 30 सी0 के समीप तैनात है आज वहाॅं दिनांक 08 सितंबर 2021 को 1100 बजे एक सुंदर
कार्यक्रम के जरिये एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया जिसमें तौरेंगा पंचायत के
जनप्रतिनिधियों के अलावे सिविल पुलिस, सी0आर0पी0एफ और ग्रामीण सम्मिलित हुए । इस जगह रोड के
संकीर्ण होने एवं वाहनों के आवागमन अधिक होने के कारण आये दिन इस रोड पर दुर्घटना होती रहती है
और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सी0आर0पी0एफ0 कैम्प के जवानों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जाता है
। इसके अतिरिक्त कैम्प के आसपास के गांव जैसे जुगाड़, तौरेंगा, कोदोमाली, डुमरघाट, डुमरपराव एवं
कुरूभाटा के जरूरतमंद ग्रामीण भी सी0आर0पी0एफ0 कैम्प में दवा लेने आते रहते हैं । अतः इस जरूरत के
अनुरूप ग्रामीण व जिला प्रषासन के सहयोग से एक छोटे से हेल्थ सेन्टर की आवष्यकता को निरन्तर महसूस
करने के बाद आज व्यवहारिक रूप पर सफल कर दिया गया ।
चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी कमांडर श्री संजय कुमार, सहा0 कमा0 ने जिला
सिविल सर्जन कार्यालय के डाॅ ध्रुव एवं वाहिनी मुख्यालय से संसाधन एकत्रित कर डी/211 समवाय, जुगाड़
लोकषन पर 05 बेड के प्राथमिक हेल्थ सेन्टर, की स्थापना की । जिसका उद्घाटन आज दिनांक
08/09/2021 को श्री संजीव रंजन, कमांडेन्ट-211 बटा0 के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर
कम्पनी कमांडर श्री सुनील कुमार, थाना पायलिखंड, जुगाड़ के थाना प्रभारी चंदन सिंह मरकाम एवं सउनि
टीका राम ध्रुव के अलावे अनूप कष्यप (उप सरपंच तौरेंगा), परमेष्वर नेताम (सरपंच तौरेंगा),ललित कष्यप,
कामदेव कष्यप (ग्राम सेवक रिटायर्ड), केेषरीराम (पूर्व उप सरपंच), राजेन्द्र निर्मलकर, कार्तिक कष्यप और
करीब 25-30 ग्रामीण जुटे और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना पर सी0आर0पी0एफ0 कैम्प को बधाई
दी । उद्घाटन के फीता काटने का षुभ कार्य 84 वर्शीय बुजूर्ग श्री कामदेव कष्यप ने किया जो इस सम्मान
से अभिभूत दीखे । सारे ग्रामीण इस छोटे से कदम की भूरि-भूरि प्रषंसा की । यह केन्द्र 24 घंटे फस्र्ट एड
ट्रेन्ड जवानों द्वारा व बीच-बीच में चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित व नियमित होता रहेगा और ग्रामीणों को
प्रथम चिकित्सा प्राप्त होती रहेगी । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जिला प्रषासन को भी बधाई दी
सी0आर0पी0एफ कैम्प द्वारा उठाये गये इस कदम से इस क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक रिलेषन की बढ़ोतरी होगी
और कम्यूनिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाया जा सकेगा ।