आज साम को आईपीएल सीजन 13 में 21वां मैच खेला जाना है. ये मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स जो पिछले तीन बार खिताब को पहले जीत चुकी है और इनके सामने चुनौती होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की जो इंडियन प्रीमियर लीग को दो बार जीत चुकी है. कोलकाता ने अपना पिछले मैच गंवाया था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने लास्ट मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब कोलकाता जीत की तलाश में हैं लेकिन उससे पहले उन्हें बुरी खबर मिली है क्योंकि उनका तेज गेंदबाज अब आईपीएल से बाहर हो गया है।
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल-13 में नहीं खेल पाएंगे. अली चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. अली को इंग्लैंड के हैरी गर्ने के स्थान पर कोलकाता की टीम में शामिल किया गया था. हैरी भी कंधे की चोट कारण आईपीएल से बाहर हुए थे. आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कोलकाता ने हैरी गर्ने के स्थान पर अमेरिका के अली खान को अपने साथ जोड़ा था और वह अपने देश के पहले खिलाड़ी थे जिसे किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने साइन किया था. दुर्भाग्यवश, अली भी चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल-13 में नहीं खेलेंग।
अली खान हालांकि अभी तक खेले गए चार मैचों में कोलकाता के मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके थे. अली ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें आईपीएल में कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा था. अली खान 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और स्लॉग ओवर्स में भी बॉलिंग करने में अरसदार हैं. अली खान ने 2018 में यूएसए के लिए पहली बार खेला था. अली खान सीपीएल के अलावा ग्लोबल टी20 कनाडा में भी खेल चुके हैं. अब देखना होगा कि आईपीएल में यूएस के गेंदबाज कोलकाला नाइट राइडर्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं और कितना उन्हें खेलने को मिलता है।



