inh24छत्तीसगढ़

फिर छत्तीसगढ़ में फटा कोरोना बम, आज कुल 1438 मरीज और 14 लोगों की मौत, जानें क्या है नया अपडेट

अभी अभी छत्तीसगढ़ में 330 नए कोरोना मरीजो की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर जिला से 113, दुर्ग से 75, बेमेतरा से 38, रायगड़ से 24 जांजगीर चापा से 23, बस्तर से 20, कोरबा से 18, कबीरधाम व बिलासपुर से 04-04, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 03, महासमुंद व बीजापुर से 02-02, बालोद, धमतरी, गरियाबंद व दंतेवाड़ा से 01-01 मरीज शामिल है। बता दें कि अब प्रदेश में 11136 मरीज सक्रीय है ।

ठीक इससे पहले प्रदेश में 1108 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी । जिसमे जिला रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूजरपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01 मरीज शामिल थे। वही 462 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। 

Related Articles

Back to top button