बिलासपुर – तखतपुर में तीन स्कूली छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शासकीय हाईस्कूल पाली में रूटीन एंटीजेन टेस्ट के दौरान इन तीन छात्राओं की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. स्कूल में बच्चियों के संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. तीनों कोरोना संक्रमित छात्राओं को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Read Also – राजनांदगांव – नेशनल हाईवे में दर्दनाक हादसा, बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल
मिली जानकारी के मुताबिक जिन तीन स्कूली छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिनमें दो छात्रायें तखतपुर क्षेत्र के भौंराकछार गांव और वहीं तीसरी टिंगीपुर गांव की रहने वाली है. ये छात्राएं शासकीय हाईस्कूल पाली में ही पढ़ती है। बताया जा कि जिसमें 10वीं की दो छात्रा और 9वीं की एक छात्रा शामिल है।
शासकीय हाईस्कूल पाली की प्राचार्य ने मीडिया को बताया कि रूटीन चेकअप के दौरान 3 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी हमने डीईओ को दे दी है. जो छात्राएं संक्रमित पाई गईं है, उनमें किसी भी प्रकार के कोई भी लक्षण नहीं है. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
Read Also – छत्तीसगढ़ – शक्कर कारखाने में बड़ा घालमेल, 50 किलो का बाट इलेक्ट्रॉनिक कांटे में नजर आया 45 किलो, तौल में हो रही गड़बड़ी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल, सूरजपुर जिले के पंछीडांड शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल कैम्पस में छात्र-छात्राएं और शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं. अब तखतपुर के शासकीय हाईस्कूल पाली में भी छात्रा कोरोना संक्रमित मिलाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।