छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी डाॅक्टर कमलप्रीत सिंह का ईमेल एकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर टैग करते हुए आग्रह किया है कि उनके ईमेल से पैसे मांगने जैसे दूसरी तरह के भेजे गए मेल को नजरअंदाज किया जाए।
बता दें कि सामान्य प्रशासन और खाद्य विभाग के सचिव डाॅक्टर कमलप्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर के जरिए उस ईमेल को भी शेयर किया है जिस मेल अकाउंट को हैक कर लिया गया है. उनके kpsdhillon@gmail.com नाम से बनाई गई जीमेल आईडी हैक होना बताया है।