कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 451 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है जिसमे जिला रायपुर से 142, दुर्ग से 59, रायगढ़ व कोरबा से 37-37, बस्तर से 22, बिलासपुर से 20, राजनांदगांव से 18, जांजगीर-चांपा से 15, कांकेर से 13, नारायणपुर से 12, बेमेतरा व कोण्डागांव से 11-11, कोरिया से 09, बालोद से 08, गरियाबंद व कबीरधाम से 07-07, महासमुंद से 05, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 03-03 मरीज शामिल है|वही 199 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है बता दें कि अब प्रदेश में 4494 मरीज सक्रीय है |








