कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली -सूरजपुर-कबीरधाम से 2, बालोद-बेमेतरा-महासमुंद-सरगुजा-कोरिया व दंतेवाड़ा से 1 मरीज शामिल है. वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है। बुलेटिन के अनुसार आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है
Related Articles
CGNews- समय पर नही मिला 108 वाहन, मरीज के परिजन और नगरवासियों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा
September 13, 2024
CGNews- जल-जीवन मिशन से हर घर को मिल रहा शुद्ध पेयजल, ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन का जताया आभार
September 13, 2024
Check Also
Close

