inh24देश विदेश

कोरोना संक्रमण देश में 29 हजार पार, 20 देशों में भारत इस नंबर पर, महाराष्ट्र में हालत ख़राब

भारत में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ़्तार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1607 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आए हैं। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की हालत ख़राब है। देशभर में पिछले दो दिनों से लगातार डेढ़ हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित सामने आए रहे हैं। 26 अप्रैल को नए मामलों में मामूली कमी आयी है।

बीते 25 अप्रैल को 1835 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं 26 अप्रैल को 1607 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29219 पर पहुंच गई है। इनमें से 21247 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 7038 संक्रमित उपचार के बाद घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी से 934 लोगों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि देशों में भारत 16वें नंबर पर है। शीर्ष ग्यारह देशों में मरीज 50 हजार से ज्यादा हैं। अमेरिका सबसे अधिक मरीजों और मौतों के साथ पहले नंबर पर है। उसके बाद नंबर में स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 89 दिन के भीतर 27,892 में संक्रमण की पुष्टि हुई, 872 की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button