पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में यहां देशद्रोह का मामला दर्ज करने शिकायत पत्र, कार्यवाही की मांग
आर भारत के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए महापौर हेमा देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर एक शिकायत पत्र सौंपा
राजनांदगांव – एक निजी टीवी चैनल आर भारत के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए महापौर हेमा देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली और अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर एक शिकायत पत्र सौंपा है।
Read Also – दुखद- क्रूरता की दर्दनाक घटना, हाथी को जलाया जिंदा, दर्द से कराहता हाथी चीखता चिल्लाता समा गया काल के गाल में
शिकायत में उन्होंने कहा कि न्यूज़ चैनल आर भारत टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी द्वारा पार्थो दास गुप्ता के साथ व्हाट्सएप के चैटिंग से यह स्पष्ट होता है कि अर्णब गोस्वामी द्वारा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है, जो गंभीर अपराध है। महापौर हेमा देशमुख ने कहा है कि व्हाट्सएप चैटिंग से यहां साबित होता है कि पुलवामा हमले और बालाकोट हमले को लेकर को लेकर अर्णब गोस्वामी को पहले से ही जानकारी थी। महापौर ने कहा कि क्या अर्णब गोस्वामी खुफिया तंत्र के अधिकारियों से मिले हुए हैं।

टीवी पत्रकार के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर ने सौंपें गए पत्र को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि है यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है, उच्च अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ एक बड़ा ही गंभीर विषय है और ऐसा करने वालों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।




