
एंटरटेनमेंट। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बड़ी खबर आई है. उन्हें एयरपोर्ट में व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर जाते देखा गया है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. फैंस कपिल की सेहत को लेकर परेशान है. कई फैंस ट्वीटर कर उनके हाल चाल पूछ रहे हैं.

read also..पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की महंगी दाम से त्रस्त महिलाओं को अब प्याज भी रूलाने लगी – वंदना राजपूत
एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हुए उनका हालचाल पूछते हैं तो कपिल भड़कते दिखाई दे रहे हैं. फोटोग्राफर्स को सामने से हटने की बात करते दिखे रहे हैं.
वीडियो में फोटोग्राफर्स कपिल की फोटो लेते हैं और उनकी सेहत के बारे में पूछते हैं. फोटोग्राफर्स कहते हैं- कपिल सर कैसे हैं. सर वीडियो ले रहे हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग. इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर…थैंक्यू सर.
बता दें कि कॉमेडियन का यह बर्ताव शायद पहली बार देखने को मिला है. कपिल इससे पहले फैंस से मिलनसार अंदाज में मिले हैं. लेकिन इस बार उनका रवैया कुछ अलग ही था. वहीं व्हीलचेयर पर बैठने की असल वजह सामने नहीं आई है.




