inh24छत्तीसगढ़

उसना चावल लेने से इंकार पर यह बोले सीएम भूपेश, जीरम घाटी मामले की जांच रिपोर्ट राजभवन से सौंपी सरकार को

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट गए है। रायपुर विमानतल पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि आज सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के साथ उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़ी चर्चा हुई।

Read Also – छत्तीसगढ़ – शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई एलबी शिक्षक भी शामिल, देखें सूचि

वहीं केन्द्र से उसना चावल लेने से इंकार किए जाने वाले सवाल पर उन्होने कहा कि प्रदेश में लगभग 500 राइस मिल है, जिसमें से 60% धान उसना क्वालिटी के हैं। केंद्र के इंकार से बहुत सारे राइस मिल और मजदूर प्रभावित होंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत के भीख वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ये उन महापुरुषों का अपमान, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी। कंगना रानौत को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

Read Also – छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग – उदंती अभ्यारण्य में वन भैंसे की मौत, वन विभाग की बड़ी लापरवाही से विलुप्त प्रजाति हो रही गायब

आपको बता दें कि जीरम घाटी मामले की जांच रिपोर्ट को लेकर CM ने कहा कि आज राजभवन से रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया गया हैं। राज्य सरकार इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगी। क्योंकि रिपोर्ट अभी अधूरी है। सीएम भूपेश ने कहा कि आयोग के सचिव ने लिखा है जांच पूरी नहीं हुई है। इधर रिपोर्ट भी सौंप दिया गया है। इस मामले को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे है। अलग अलग बाते सामने आने के बाद और एजी और विधि विभाग के अभिमत के बाद राज्य सरकार ने नए सिरे से आयोग का गठन किया गया है। जो आगे जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button