inh24छत्तीसगढ़

शहीद एसआई शर्मा के पिता से सीएम भुपेश ने की बात, दी जाएगी परिवार को सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद उप निरीक्षक के पिता से दूरभाष पर बात कर व्यक्त की शोक संवेदना, दुःख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ, एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी - सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद एएसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता बृज मोहन शर्मा से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री बघेल ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार आपके परिवार के साथ है। सरकार के द्वारा आपके परिवार का पूरा ख्याल रखा जाएगा। बघेल ने कहा कि शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के ग्राम खाला निवासी उप निरीक्षक श्री श्याम किशोर शर्मा राजनांदगांव के ग्राम परधोनी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए । इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने चार ईनामी नक्सलियों को भी मार गिराया है।

Related Articles

Back to top button