inh24छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आपात बैठक खत्म : लॉकडाउन पर बोले– परिस्थितियों को देखते हुए लिया जाएगा फैसला

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा हुई। बैठक होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है।

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि पहले सभी वर्गो से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली। कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने कहा है, हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button