inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में इस तारीख से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने कहा यह

प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित पूरे राज्य में बादल छंटने के कारण से बुधवार को सुबह और शाम को हल्का कोहरा देखने को मिला। शहरी इलाकों में यह कम और आउटर में कुछ ज़्यदा मात्रा में नजर आया। बादलों की वजह से पिछले एक हफ्ते से रात के वक़्त ठंड बहुत कम हो गई थी, मगर वही अब गुरुवार से शाम के बाद हल्की ठंड शुरू होने की संभावना है जो चार-पांच दिन में तेजी से बढ़ भी सकती है।

यह भी पढ़िए – छत्तीसगढ़ – युवक ने टावर से छलांग लगाकर दे दी जान, कारण जान चौकें लोग

मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश 21 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ जाएगा। वही मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी प्रदेश में उत्तर-पूर्व से हवा आ रही है, जो कुछ ठंडी तो है लेकिन नमी भी है। इस वजह से तापमान में कम गिरावट आई है। लेकिन गुरुवार से हवा पूरी तरह उत्तरी होने की संभावना है। इस वजह से गुरुवार से ही ठंड थोड़ी सी बढ़ सकती है इसके साथ ही राजधानी में मौसम साफ रहेगा, इसलिए भी रात के तापमान में और कमी आएगी।

यह भी पढ़िए – होटल के कमरे में बनाया युवती का अश्लील वीडियो फिर वायरल करने की धमकी दे दो सालों तक करता रहा दुष्कर्म

गौरतलब है कि एक दिन पहले के मुकाबले एक डिग्री कम है। इधर, बादल कुछ छंटने की वजह से दोपहर दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. ज्ञात हो बिलासपुर संभाग में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ा। दुर्ग संभाग व बाकी संभाग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। सबसे कम तापमान जगदलपुर का 16 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। वहीं सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button