दंतेवाड़ा के गुमियापाल से अपहरण किये ग्रामीणों में से एक को नक्सलियों ने छोड़ा
किरन्दुल थानाक्षेत्र के गुमियापाल से अगवा किये गए ग्रामीणों में से एक युवक को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों गुमियापाल से एक युवती समेत 5 ग्रामीणों को नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में अगवा कर लिया था।
बता दें कि युवती समेत ग्रामीण अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। गौरतलब है कि इससे पहले ग्रामीणों के परिजन जंगल जंगल अपने अगवा रिश्तेदार को ढूंढ रहे थे। ग्रामीणों ने बताया था कि 20 से 25 नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था जिसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुवा है। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना अंतर्गत गुमियापाल गांव में रविवार रात करीब 11 बजे 20 से 25 हथियारबंद नक्सली गांव आए थे।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अगवा किये गए ग्रामीणों के परिजनों या गांव वालों के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के बाद ही इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी ।