रायपुर – घटना खमतराई इलाके का है. जहाँ ट्यूशन पढ़ाने के दौरान नाबालिग और लड़कों से संबंध होने का भय दिखाकर परिजनों को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करता था।
ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खतमराई पुलिस ने दुष्कर्म के साथ ,पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है। टीचर पर आरोप है
कि अपने घर में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर बुलाकर 17 साल की नाबालिग को और लड़कों से संबंध होने के बारे में परिजनों को बताने का भय दिखाकर ब्लैकमेल करता था।
read alos,,छत्तीसगढ़ – ट्यूशन पढ़ाने के दौरान नाबालिग छात्रा को करता था ब्लैकमेल, आरोपी टीचर गिरफ्तार