
सोनू केदार कोरिया – जंगल से भटक कर हिरण रिहायशी बस्ती में पहुच गया जहां कुत्तो के हमले से हिरण गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद वार्ड के लोगो ने हिरन की जान बचाई है । मौके पर वन अमले ने पहुँचकर हिरण को अपने कब्जे में ले लिया है। पूरा वाकया मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है।




