छत्तीसगढ़ – रायगढ़ जिले में युवती का अश्लील वीडियों बनाकर छेड़खानी और ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़िता से 2 लाख रूपए की मांग की थी, पैसे नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पूरा मामला पूंजीपथरा थाने का है।
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि कि, 14 अक्टूबर को वो अपने मंगेतर के साथ बंजारी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिये गयी थी। इस दौरान वापसी लौटते वक्त गोदगोदा गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह में बाथरूम जाने के लिये गाड़ी रोकी गयी। इतने में तीन युवक वहां पहुंचे और उसका अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुये 2 लाख रूपए की मांग करने लगे।
इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती और उसके मंगेतर से बदतमीजी करते हुये उनके पास रखे 8 हजार रूपए, मोबाइल फोन और बाइक की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गये। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



