हलवा सेरेमनी के बाद आज शुरू होगी आम बजट की छपाई, आखिर क्या है हलवा सेरेमनी
आम बजट 2020 की छपाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में 20 जनवरी को हलवा बनाने की रस्म के साथ शुरू होगी। बजट को लेकर केंद्र सरकार के कार्य की गति तेज हो गई है।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2020 को आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक में सोमवार को हलवा बनाने की रस्म का आयोजन होगा। हलवा सरेमनी के साथ ही बजट दस्तावेज की छपाई का काम औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा।
हलवा सेरेमनी के बाद से ही प्रेस के तमाम कर्मचारियों समेत वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को बजट पेश होने तक नजरबंद कर दिया जाएगा। इस दौरान वह किसी से भी नहीं मिल सकते हैं।
बता दें कि बजट सेरेमनी बजट छपाई एक तरह से गोपनीय काम होता है। इससे जुडी जटिल प्रक्रिया को हल्का-फुल्का करने के लिए हलवा सरेमनी का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बजट छपाई की प्रक्रिया से जुड़े करीब 100 अधिकारी व कर्मचारी 10 दिन तक किसी से मुलाकात नही करते और नजरबंद रहते हैं।
यहां अधिकारियों को तक जाने की इजाजत नहीं होती है। बताया जाता है कि वित्त मंत्री के बेहद वरिष्ठ अधिकारियों को ही घर जाने की अनुमति प्राप्त होती है।




