गरियाबंद पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, 45 लीटर महुवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्रतीक मिश्रा गरियाबंद: छुरा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने 45 लीटर अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जरगांव के कटेलपारा निवासी सोरम कमर ने कच्ची शराब बेचने के लिए अपने घर पर रखी हुई थी पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली मौके पर पहुंचकर आरोपी सहित कच्ची शराब जप्त कर ली।
मामले की अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया की आरोपी ने पहले उन्हें चकमा देने की कोशिश की, लेकिन जांच के लिए पहुंची टीम में जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके खाट के नीचे तीन जरकिन में शराब रखी मिली, तीनों जरकिनो में कुल मिलाकर 45 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4500 रुपये है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 342 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सहायक उपनिरीक्षक इंदलसाहू, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, जोहन आदित्य, महिला नगर सैनिक भारती साहू का विशेष योगदान रहा।