
हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा विशेष योगाभ्यास शिविर का आयोजन प्रदेश के अधिकांश गौठानों मे किया गया। छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा स्व खूबचंद बघेल के गृह ग्राम पथरी के गौठान में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,सचिव एम एल पाण्डेय ग्राम पंचायत के सरपंच भरत सोनी, खूबचंद बघेल के पोते शेषनारायण (पप्पू) बघेल, पूर्व सैनिक नवल आडिल ,गोठान समिति के अध्यक्ष सहित ग्रामवासियों ने ग्राम पथरी के गोठान में उपस्थित जनों के साथ योग अभ्यास किया।
ततपश्चात ग्राम उडगन के गौठान में भी वहाँ के सरपंच गौठान समिति के अध्यक्ष, युवाओं,छात्रों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने एक घंटे का विशेष योगाभ्यास योग प्रशिक्षक अखिलेश्वर तिवारी, ज्योति साहू के निर्देशन में किया ,तत्पश्चात हरेली पर्व के अवसर पर अन्य गतिविधियां आरम्भ की गई। अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी गौठानो में नियमित योगाभ्याश कराने हेतु ग्राम के शिक्षित युवक युवतियों से आवश्यक योग प्रशिक्षण प्राप्त कर योग से ग्रामवासियो को लाभान्वित कर स्वस्थ एवं अच्छे जीवन यापन करने का संकल्प कराया गया।



