inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – चाकू दिखाकर इंजीनियर से लूटपाट, मोबाइल और बाइक लूट हुए फरार

छत्तीसगढ़ –  बदमाशों ने देर रात चाकू दिखाकर नवा रायपुर में एक सिविल इंजीनियर को बदमाशों ने लूट लिया। इंजीनियर अपने गांव से बाइक से लौट रहा था। बदमाशों ने चाकू दिखाकर रुपए मांगे तो इंजीनियर वहां बाइक और मोबाइल छोड़कर भाग गया। थोड़ी देर बाद लौटा तो बाइक और मोबाइल गायब थे। पैदल ही इंजीनियर अभनपुर थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई।

READ ALSO,,छग ब्रेकिंग – शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील फोटो भी किये वायरल

जानकारी के मुताबिक, पोजेश वैद्य सिविल इंजीनियर है और नवा रायपुर में उसका काम चल रहा है। शनिवार को वह अपने गांव गया था। वहां से रात करीब 11.30 बजे लौट रहा था। इसी दौरान एक परिचित का कॉल आया तो वह मोबाइल पर बात करने लगा। तभी बाइक सवार 4 बदमाश पहुंचे और राज्योत्सव मैदान के पास उसके आगे गाड़ी खड़ी कर रोक लिया।

मदद के लिए राज्योत्सव मैदान के गार्ड ऑफिस में भी कोई नहीं मिला

चारों बदमाशों ने पहला उसका नाम-पता पूछा और फिर जेब से चाकू निकालकर उसको अड़ा दिया। पोजेश से बदमाश पर्स और रुपए मांगने लगे। इस पर पोजेश बाइक के ऊपर ही मोबाइल छोड़ दिया और भाग गया। मदद के लिए राज्योत्सव मैदान के गार्ड ऑफिस पहुंचा, लेकिन वहां ताला लगा था। आसपास भी कोई नहीं था।

कुछ देर बाद फिर घटना स्थल पहुंचा बाइक सहित बदमाश भाग चुके थे

कुछ देर बाद पोजेश फिर हिम्मत कर घटनास्थल पर गया तो वहां कोई नहीं था। बदमाश उसकी बाइक और मोबाइल ले गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसकी बाइक आसपास तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। बदमाशों का भी कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को अंदेशा है कि आसपास के किसी गांव से ही बदमाश रहे होंगे।

Related Articles

Back to top button