inh24छत्तीसगढ़

6, 7,9 और 11वीं के बच्चो के लिए बड़ी ख़बर, शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने दिया ये आदेश

रायपुर। अब प्रदेश भर में 6वीं,7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर है, शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने कहा है कि स्थगित कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी गई है इससे माध्यमिक और हायर सेकंडरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों की भी स्कूल शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा औपचारिक आदेश आज शाम तक जारी हो जाएगा. बता दें कि कोरोना काल के मद्देनज़र इन कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। पहले चरण में आठवीं, दसवीं और बारहवीं के साथ कक्षा एक से पांचवीं तक अनुमति के आधार पर कक्षा संचालन की अनुमति दी गई थी. बता दें कि स्कूल संचालन के पूर्व में जारी नियम ही लागू रहेंगे.

Related Articles

Back to top button