
कवर्धा- छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के बाद से ही पालकों में कोरोना को लेकर डर सता रहा था। आए दिन स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पालकों में डर बना हुआ है। अब स्कूली बच्चों में कोरोना पॉजिटिव मिलने लगा है। आप तो आपको बता देगी छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अब तक चार स्कूली बच्चे पाए कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। बता दें कि हाईस्कूल सरईसेत,कन्या हाईस्कूल कवर्धा रबेली और राजा नवागांव के बच्चे इनमे शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब कक्षायें संचालित नहीं होगी। डीईओ के एल महिलांगे ने पुष्टि की है।