inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – राजधानी को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर। नव वर्ष 2022 के आगमन के साथ ही नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा “स्वच्छता पर संदेश” कार्यक्रम के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। नागभूषण राव एम.आई.सी. सदस्य, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम रायपुर ने जानकारी दी कि “स्वच्छता पर संदेश” कार्यक्रम नगर निगम के सामान्य सभाकक्ष “गांधी सदन” में 3 जनवरी 2022 को प्रातः 9:30 से 10:30 तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से राजधानीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं सदैव सजग रहने के लिए संदेश दिया जाएगा ताकि वर्ष 2022 में रायपुर महानगर स्वच्छता के मामले में छठवें स्थान से प्रथम स्थान पर आ सके। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी वार्डों के पार्षदगण भी प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से अपने वार्डवासियों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button