मुंगेली – बुजुर्ग मां की सेवा करते एक बेटा इतना परेशान हो गया था, कि उसने अपनी मां हत्या कर दी. गुस्से में मां की हत्या करने के बाद बेटा पूरे गांव बेचैन होकर भटकता रहा। गांव वालों को जब उस पर संदेह हुआ और उसका पीछा करते जब उसके घर पहुंचे, तब जाकर माजरा समझ आया।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गांववालों से आरोपी बेटे को पकड़ रखा था। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात सिटी कोतवाली थाना इलाके के गांव दल्लापुर की है। पुलिस के मुताबिक, गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी बेटा मां को मारकर बदहवास हालत में गांव की गलियों में घूम रहा था। लोगों ने वजह जानने की कोशिश की। आरोपी ने ग्रामीणों से कुछ नहीं कहा, वह अपने घर की तरफ गया। पीछे-पीछे कुछ ग्रामीण भी गए। लोगों ने देखा कि आरोपी की मां मृत पड़ी थी। महिला के सिर पर चोट के निशान थे। आस-पास खून बिखरा था। आरोपी ने कह दिया कि उसी ने हत्या की है। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कहा कि बूढ़ी मां की सेवा करते हुए वह परेशान हो चुका था। इसी बात को लेकर सोमवार की सुबह उसका मां के साथ झगड़ा हुआ था। गुस्से में घर पर रखी कुदाली से आरोपी ने मां पर वार कर दिया, इससे मौत हो गई। आरोपी की पत्नी और बच्चे रक्षाबंधन त्यौहार की वजह से रिश्तेदार के घर गए हैं। आरोपी मां के साथ अकेले ही घर पर रह रहा था।
READ ALSO,,ब्रेकिंग – एक और हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अब कुल 6 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में