Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

CGNews – मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जिलों में होगी बारिश, जानें कैसा होगा मौसम

छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधि 26 जून से बढ़ सकती है। पिछले 2 दिनों में प्रदेश में हो रही बारिश में ब्रेक लग गया। इस वजह से राजधानी रायपुर में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों से बादल गायब हैं, तेज धूप निकली है और तापमान बढ़ रहा है। इसकी वजह से गर्मी और उमस की वजह से लोग बेचैन हैं।

इस बीच मौसम विशेषज्ञों की राय में आज दोपहर बाद से मौसम का रुख बदल सकता है। बारिश की गतिविधियां शुरू होगी तो अगले 4-5 दिनों तक बदली और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना है और अगले 5 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। आज प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक द्रोणिका, दक्षिण गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम बिहार तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है।वहीं, एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश होते हुए उत्तर-पूर्वी असम तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।

Related Articles

Back to top button