Breaking News

छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार उर्वशी साहू की कार बुरी तरह से सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त, कार के उड़े परखच्चे


दुर्ग। जिले के ग्राम ओंधी में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार उर्वशी साहू की कार बुरी तरह से सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई. सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई. घटना शुक्रवार शाम की थी. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल अग्निशमन के दस्ते को मौके पर भेजा गया. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तत्काल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.

वहीं दूसरी ओर अग्निशमन के दस्ते ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. घटना में छत्तीसगढ़ी कलाकार उर्वशी साहू घायल है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. वहीं दूसरी ओर कार चालक गंभीर रूप से घायल है. इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. ड्राइवर के सिर पर गंभीर चोट आई है.

उर्वशी साहू अपनी इनोवा कार से रायपुर से भिलाई आ रही थी. वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें घटना में कोई जनहानि फिलहाल तक नहीं हुई है. मामले में भिलाई 3 पुलिस जांच कर रही है. उवर्शी साहू छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार है. वहीं वे दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर भी है.





Related Articles

Back to top button