Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

CGNews – पति पत्नी के निजी पलों का बना लिया अश्लील वीडियो, करने लगा ऐसी डिमांड

दुर्ग। पति पत्नी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने दंपति के निजी पलो का वीडियो बनाकर प्रार्थी से 10 लाख रूपये की मांग की है। पुलिस ने अरोपी विनय कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 नग मोबाइल और 3 नग सिम जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जिसमे नाकामयाब होने के बाद उसने चोरी और ब्लैकमेल का अपराध करना शुरू कर दिया। पुरे मामले में सायबर यूनिट एवं नंदिनी पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, अहिरवारा के वार्ड-2 निवासी विनय कुमार साहू (28) आदतन चोर है। वह एक मकान में चोरी करने घुसा तो पति-पत्नी निजी पलों में लीन थे। इस दौरान चोर ने अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया और बिना चोरी किए चला गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी उनके घर में दो बार चोरी कर चुका था।

Related Articles

Back to top button