
बिलासपुर। मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे को अगवा किया। पुलिस ने नाकाबंदी की तो 36 मॉल के पास छोड़कर भागे। इंस्टाग्राम ग्रुप में विवाद पर छात्र का अपहरण हुआ। तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाईन थाना का है। 4 दोस्त मिलकर अपने ही दोस्त को दिनदहाड़े योजनाबद्ध तरीके से अपहरण किये थे। आरोपी के द्वारा अपने ही दोस्त को दिदहाडे चाकू के नोक पर डराकर अपहरण किए।
Read Also – घरवालों ने रचाई बिग लगाकर गंजी पुत्री की शादी, दुल्हन के सिर पर नहीं थे बाल जब सामने आया सच तो..
जिला में सभी थाना में नाकेबंदी से दबाव आकर पीडिता को छोड़ कर आरोपीगण भागे। घटना के कुछ घंटे के बाद ही आरोपी को गिरफतार किया गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली नाका चौक के पास एक 17-18 वर्ष के लड़के को एक इनोवा कार जिसके नंबर प्लेट पर टेप चिपका हुआ था। कुछ लडके जबदस्ती बलपूर्वक डालकर भाग रहे थे। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी लगा कर चेकिंग शुरू किया गया। आरोपीगण पुलिस चेकिंग ज्यादा होने के दबाव पर पीडित आवेदक हर्ष देवांगन को 36 माल के पास छोड़कर भाग गये तब पुलिस हर्ष देवांगन को बरामद कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तत्पश्चात पीडित के बताये अनुसार प्र.सू.पत्र दर्ज किया गया है।
Read Also – मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट निर्माण मामले में आया नया मोड़, स्थानीय रहवासी कर रहे जमकर विरोध तो राजनीति भी हो रही ताबड़तोड़, जानें मामला
पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से आकाश भारद्वाज, प्रारब्ध जायसवाल को जानता पहचानता है। जिससे कभी कभी सोशल मिडिया के माध्यम से फालो करते रहते है आज से 4 दिन पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से ग्रुप वेट में आकाश भारद्वाज द्वारा आवेदक को गाली गुप्तार कर बातें चेट किया था उसी रात को ही आवेदक इंस्टाग्राम के माध्यम से ही आकाश भारद्वाज को अपने मोबाईल नंबर और पता दिया था ग्रुप में मेरे बारे में गलत कमेंट मत करो करके चेट किया तो ग्रुप के ही प्रारब्ध जायसवाल से मोबाईल नं के माध्यम से बात किया तो मैं आकाश भारद्वाज को उसके मोबाईल नंबर में संपर्क किया।
Read Also – वाहन के टक्कर से मौके पर हुई आरक्षक की मौत, मार्निंग वॉक पर निकला था आरक्षक
पीड़ित ने आगे बताया कि मुझे नशे में कल मिलना बताता हूँ कहते हुये फोन को काट दिया। जिम बाडी लाईन मंगला मुंगेली नाका गया हुआ था। जो जीम करके 11.00 बजे जिम के बाहर आकर खड़ा हुआ था। उसी दौरान आकाश भारद्वाज, प्रारब्ध जायसवाल व उसके साथी आर्यन राज सिंग, विशु दुबे इनोवा क्रमांक CG 15 CP 2099 से आये और मुझे चारों मिलकर कार में जबरदस्ती बैठाने लगे में बैठने से मना किया। तो विशु दुबे अपने जेब मे रखे चाकू निकाल कर मेरे उपर बार किया।
Read Also – छत्तीसगढ़: ऑनलाइन क्लास के दौरान चला अश्लील वीडियो, प्राचार्य ने की शिकायत
पीड़ित ने बताया कि मैं हटा तो चाकु उसी को ही लग गया। फिर चारों ने मुझे इंस्टाग्राम की बात को लेकर योजनाबद्ध तरिके से दो लोग आर्यन राज सिंग व विशु दुबे मिलकर जबरदस्ती मेरे को कार में बैठा कर ले जाने लगे। पीछे में आकाश भारद्वाज व प्रसिद्ध जायसवाल अपने बुलेट मे पीछा करते हुये मुझे सैदा ले गये और कार मे रखे बेस बाल, चाकु वगैरह से डरा कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
युवक ने बताया कि विशु दुबे मुझे हाथ मुक्का से गाल में मारपीट किया। फिर मुझे अपने मित्र आदित्य सिंह परिहार को बुलाओ कर दबाव डालते रहा उसी दौरान मेरे फोन में कई बार फोन आने लगा तो उन लोग पुलिस के डर से मुझे 36 माल बिलासपुर के सामने लाकर मारपीट कर छोड़ दिया। पुलिस के तत्परता के कारण कुछ ही घंटे में तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी हर संभव पता तलाश जारी है।
 
				
 
						



