inh24छत्तीसगढ़

CG Breaking: बिजली का ट्रांसफार्मर फटा, गणेश पंडाल में लगी आग, टला बड़ा हादसा

जशपुर जिले के लोदाम इलाके में गणेश पंडाल में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में किसी के आहत होने की खबर हांलाकि नहीं है लेकिन एक बड़ी दुर्घटना जरूर टल गई है। जानकारी के मुताबिक लोदाम पोड़ी में सभी गांव वाले मिलकर श्री गणेश स्थापना किए।

कल रात 8 बजे आरती कर के रात को 10 बजे तक कृतन भजन कर पंडाल में कुछ लड़के एवं बच्चे सोए थे. तभी रात को 11,30 बजे अचानक पंडाल के बगल में बिजली ट्रांसफार्मर जोरदार फटने की आवाज आई फिर देखते देखते आग का बड़ा रूप ले लिया ,पंडाल में सोए लोग को आनन फानन में गांव वाले बचाए ,पंडाल एवं सोए हुए बिस्तर जल कर राख हो गया। वही 11 हजार बोल्टेज का बड़ा बिजली तार भी टूट कर गिर गया। गांव वालों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button