कांकेर – आज की दुनिया में बेपनाह मोहब्बत करने वाले कुछ ऐसे प्रेमी भी हैं जो प्रेमिका को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सावन के मौसम में बारिश की फुहार इन दिनों प्रेमी प्रेमिका के लिए बहुत ही सुहावना मौसम होता है।

बताया जा रहा है की प्रेमिका को पाने के लिए आज छत्तीसगढ़ के कांकेर का एक बेपनाह मोहब्बत करने वाला सच्चा आशिक मोबाइल टावर पर चढ़ गया वह चीखने चिल्लाने लगा उसकी इच्छा यह हैं कि मुझे अपनी प्रेमिका को प्यार का इजहार करना है. मौके पर देखते ही देखते हैं स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला जिले के कोरर थाना क्षेत्र के किशनपुरी गाँव का हैं।