रायपुर – कोरोना संक्रमण के कारण सभी स्कूलो मे बच्चों की क्लास ऑनलाइन मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से ली जा रही है, लेकिन मोबाइल एवं लैपटॉप के सामने अधिक समय तक ऑनलाइन क्लास मे बैठने से अभिभावकों चिंता बढ़ने लगी थी.
इस चिंता को केंद्र सरकार ने समझते हुए इसका समाधान निकलते हुए केंद्र सरकार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ‘प्रज्ञता’ गाइडलाइन जारी किया, इस गाइडलाइन मे बच्चों की उम्र और जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन क्लासेज की अवधि निर्धारित की गई है.
इस गाइडलाइन के अनुसार –
- नर्सरी और केजी के बच्चों की रोजाना क्लास का समय अधिकतम 30 मिनट होगा
- क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों को 30-45 मिनट की क्लास अधिकतम दो सत्र में हो सकेगी
- क्लास 9वी से 12वीं तक के बच्चों के लिए ये सत्र अधिकतम चार बार हो सकेगी
- सरकार की इस गाइडलाइन को सभी बोर्ड मानेंगे
- सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय से लेकर सभी राज्यों को अपने-अपने राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में इसी गाइडलाइन को लागू करना होगा.