भारत संचार निगम यानी BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को फेस्टिवल सीजन में टक्कर देने के लिए अपने 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है. उपभोक्ताओं को इस प्लान में 1,275 GB डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी इसके अलावा कंपनी ने इस पैक की समय सीमा को भी बढ़ा दिया है. इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिन कर दिया गया है।
BSNL के इस धमाकेदार प्लान में रोजोना 3 GB यानी 425 दिन में कुल 1275 GB डेटा मिलता है. इसके अलावा हर रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं और 250 मिनट कॉलिंग के लिए दी जाती है।
साथ ही इस प्लान में आपको 2 महीने के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी दिग्गज प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को ऐसे ऑफर रही हैं।
इसके हाल ही में बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को एक और तोहफा दिया है. कंपनी की घोषणा के अनुसार 21 अक्टूबर से यूजर्स को 135 रुपये के टैरिफ पर ज्यादा लाभ मिलेगा. बीएसएनएल के अनुसार यूज़र्स को अभी तक 135 रुपये के टैरिफ के रिचार्ज से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 मिनट यानी 5 घंटे मिलते थे।
जो अब बढ़ा कर 1440 मिनट यानी 24 घंटे मिला करेंगे. इस योजना का लाभ फिलहाल तमिलनाडु सर्कल के यूजर्स को ही मिलेगा. जो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी लागू हो सकती है।



