inh24छत्तीसगढ़

भाई हुआ अपनी बहन से हमेशा के लिए दूर.. पार्थिव शरीर को राखी बांधकर बहनों ने भाई को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

मुंगेली – भाई और बहन के स्नेह के प्रतिक का त्यौहार रक्षा बंधन 22 अगस्त को है इस त्यौहार के लिए भाई और बहने पूरा इंतजार रहता है भाई जहां अपनी बहन के आने का इंतजार करता है तो बहन को अपने भाई की कलाई में राखी बांधने की खुशी का इंतजार रहता है। मुंगेली के दाऊपारा मोहल्ला निवासी अजय बजाज की 4 अगस्त को ह्दयघात निधन हो गया। निधन की सूचना परिजनों के साथ साथ बहनों को भी दी गई।

एक बहन जगदलपुर में रहने के कारण वह 5 अगस्त को पहुंची और भाई के निधन की सूचना से तीनों बहनें रश्मि कारडा,तुलसी मनवानी,महक दुल्हानी का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं एक पखवाडे बाद होने वाले रक्षाबंधन को याद कर बहने और भावुक हो गई तीनों की स्थिति को देखकर उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए।

फिर तीनों बहनों ने रक्षाबंधन की त्यौहार को याद करते हुए वहां पर उपस्थित समाज के चंदू शिवनाडी से परिवार के लोगों ने कहा कि वे अपने भाई को राखी बांधकर उसकी पार्थिव शरीर को विदा करना चाहती है बहनों की इस इच्छा को सूनकर वहां पर उपस्थित हर महिला रोने लगी फिर तीनों बहनों ने भाई के कलाई में राखी बांधा इसके बाद फिर अन्य अंतिम क्रिया से संबंधित कार्य किए और फिर पार्थिव शरीर का विदा किए। वे तोलाराम और संजय बजाज के भाई थे।

Related Articles

Back to top button