
हरीश यादव – महासमुंद जिले के सरायपाली थाना अंतर्गत एकजीजा ने अपनी साली से प्रेम संबंध होने की वजह से अपने ही पति पत्नी की हत्या कर जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की हत्या गला दबाकर की और हत्या को स्वाभाविक मौत बताकर दाह संस्कार कर दिया। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरा मामला सामने आया।
Read Also – सरकारी नौकरी – छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर ने भर्ती के लिए निकाली नोटिफिकेशन, जानें कैसे करें आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सुरेंद्री पाईक की उम्र 30 वर्ष निवासी विरेंद्र नगर सरायपाली की मौत हो जाने से पुलिस द्वारा जांच की गई। प्रार्थी नेहरू चौहान ने एसडीएम सरायपाली को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच करने की गुजारिश की थी जिसके बाद जांच करने पर ग्राम कोटेनदरहा में श्मशान घाट में मृतिका के पति के द्वारा बताए गए कब्र को खुद वाया गया जिसमें मृतिका महिला के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया।

मामले में बिशिकेसन उम्र 29 वर्ष निवासी कोटेनदरहा वार्ड क्रमांक 2 वीरेंद्र नगर सरायपाली को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि मृतिका पत्नी की बहन से आरोपी पति का प्रेम सम्बन्ध था जिसके कारण मृतिका और अक्सर झगड़ा हुआ करता था। बीते 19 दिसंबर को फिर से विवाद होने के पश्चात मृतिका पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां घूमने गई थी और वहां से सकुशल वापस आई थी।
Read Also – रायपुर – शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा युवक, जान से मारने की युवती को देता था धमकी
वापस आने के बाद उसकी मौसी को सूचना दी गई कि मृतिका की तबीयत खराब है। तब वह देखने आई तो गले में चोट का निशान दिखाई दिया और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि मृतिका का अपने पति से झगड़ा हुआ है। पति ने बिना पोस्टमार्टम के ही मृतिका का दाह संस्कार कर दिया गया।
Read Also – रायपुर – अधजली लाश के हत्या की गुत्थी कुछ ही घंटों में सुलझी, मामा भांजा गिरफ्तार
मामले में शक के आधार पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतिका सुरेंद्री पाईक की बहन से उसका प्रेम संबंध था और अक्सर इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। उस दिन भी झगड़ा हुवा जिसके बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है




