छत्तीगढ़प्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, उन्हें बिना परीक्षा दिए ही आगे के सेमेस्टर में एडमिशन मिल जाएगा। वर्तमान में होने वाली परीक्षाए कोरोना संक्रमण से टल गई है, लेकिन शासन से निर्देश मिलने के बाद आगे आने वाले समय में बची हुई परीक्षा विश्विद्यालय लेगा।
CSVTU ने एन माइनस फोर नियम को शिथिल करते हुए स्टूडेंट्स के पढ़ाई और भविष्य खराब नहीं होने के लिए यह निर्णय लिया है, जिससे स्टूडेंट्स बिना बैक आये अपने अगले सेमेस्टर की पढ़ाई कर सकेंगे। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की उन्हें जनरल प्रमोशन दिया गया है।

बाकी बची हुई परीक्षा का निर्धारण CSVTU राज्य शासन से मिलने वाले निर्देशों के बाद करेगा। वर्तमान में जिन सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी उन्हें अगली बार इन विषयों की परीक्षा देने के बाद उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य्य होगा।
CSVTU के रजिस्ट्रार ने बताया की एन माइनस फोर नियम फोर्थ सेमेस्टर के बाद होता है, जिसमे फिफ्थ सेमेस्टर में जाने वाले स्टूडेंट्स को फर्स्ट क्लियर करना जरुरी था जिसमे स्टूडेंट्स को राहत दे दी है। रजिस्ट्रार ने बताया की इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए राज्य शासन ने सितम्बर से पूर्व परीक्षा कराने की अनुमति CSVTU को दे दी है।