रायपुर में मेकाहारा के डॉक्टर ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र नगर इलाके में आकाश गैस एजेंसी के पास एक डॉक्टर की फंदे पर लटकी लाश मिली है. डॉक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर गंज थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर का नाम हेमंत देवांगन है और वह धमतरी का रहने वाला था। रायपुर के देवेंद्र नगर में किराए के मकान में रह रहा था जहां उसने फांसी लगाई है साथ ही मेकाहारा अस्पताल में ENT PG का छात्र भी था।
आवश्यकता है-
“CGTOP36” के हर जिले में विस्तार के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न पत्रकारिता के जोश और जूनून से जुड़े व्यक्ति की। विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, संवाद सूत्र की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं।सम्पर्क- वाट्सएप- 74711-30665 ईमेल- cgtop36@gmail.com




