inh24छत्तीसगढ़

Breaking: बीजेपी नेताओं ने जाहिर की नाराजगी, राज्य सरकार को घेरने की बनी रणनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ BJP ने आज सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्रियों और प्रभारियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मोर्चों के नियुक्ति में देरी को लेकर नाराज हो गए। साथ ही उम्र सीमा और जंबो कार्यकारिणी पर भी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और शेष नियुक्तियों को जल्द निपटाने का अल्टीमेटम दिया। बैठक के दौरान पूरे प्रदेश में एक दिन एक साथ कार्यक्रम करने की रणनीति बनी और प्रदेश में सत्ता पक्ष के खिलाफ माहौल बनाने के दिशा निर्देश दिए।

बीजेपी की मैराथन बैठक को लेकर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई है। सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों और संगठन के कार्यकर्ता एक साथ आंदोलन करेंगे। राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार का जाना तय है।

Related Articles

Back to top button