
दुर्ग – मंगलवार को दो छात्र नदी में डूब गए. दोनों छात्र स्कूल से बंक मारकर अपने एक अन्य दोस्त के साथ नहाने के लिए शिवनाथ नदी में गए थे. आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने एक का शव बरामद कर लिया है। दूसरे छात्र का अभी तक पता नहीं चल सका है।
Read Also – आईपीएस दीपांशु काबरा बनाए गए जनसंपर्क आयुक्त, DPR के इतिहास में पहली बार किसी IPS को मिली कमान
मामला रिसाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, बड़ौदा सेक्टर इस्पात क्लब के पास रहने वाला आदर्श चंद्राकर (17) पुत्र दिनेश चंद्राकर, गार्डन चौक निवासी तौसीफ अंसारी (17) पुत्र मुर्शीद आलम और रुआबांधा निवासी आयुष शांडिल्य (17) पुत्र हेराम शांडिल्य तीनों अलग-अलग स्कूलों में 11वीं क्लास के छात्र हैं और दोस्त हैं. तीनों दोस्त मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से बंक मारकर नहाने के लिए शिवनाथ नदी में गए थे।
Read Also – कसडोल ब्रेकिंग-कलयुगी चाची ने गुस्से में आकर 4 दिन के मासूम को कुएं में फेंका, मासूम की मौत चाची गिरफ्तार
तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे थे कि आदर्श और आयुष गहरे पानी में फंस गए. उन्हें डूबता देख पहले तौसीफ ने बचाने का प्रयास किया, फिर आसपास के लोगों से मदद मांगी. इससे पहले कि लोग पहुंचते, दोनों छात्र नदी में बह गए. पुलिस ने शाम करीब 4.15 बजे आयुष का शव बरामद कर लिया है, जबकि आदर्श की तलाश की जा रही है।