
अरविंद वैष्णव दंतेवाड़ा – दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साइनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 21 अप्रैल को नीलावाला में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। प्रेस नोट में कहा गया है कि पुलिस मरकम कोसा को घर से उठाकर ले गए थे, उसके बाद उसकी हत्या जंगल में ले जाकर कर दी और इसे मुठभेड़ करार दे दिया गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि मरकम कोसा के पास कोई हथियार या आईडी भी नहीं था। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सलियों ने कहा कि झीरम घटना में हुए फोर्स के नुकसान का बदला आम ग्रामीणों से लिया जा रहा है।
