inh24छत्तीसगढ़

Big-Breaking: मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राम्हण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी देने का मामला

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस ने विवादित बयान देने के सिलसिले में यह गिरफ्तारी की है। जानकारी के मुताबिक नंद कुमार बघेल को कोर्ट में पुलिस ने पेश कर दिया है। वहीं, पुलिस ने इस शिकायती आवेदन को जांच में लिया था, क्योंकि सीएम के पिता से जुड़ा हुआ मामला था। चार सिंतबर को रात पौने बारह बजे सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 505 (1) (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएम के पिता का वीडियो छत्तीसगढ़ में वायरल है। बीजेपी इसे सियासी रंग दे रही है।


पिता पर एफआईर दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सामाजिक समरसता बना रहे। अगर कोई इसे खंडित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मेरे पिता ने अगर किसी समाज के खिलाफ यह बात कही है तो मुझे उसका दुख है। इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button