रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक फिर लॉकडाउन होगा। देर रात कलेक्टर ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 22 जुलाई से एक सप्ताह के लिए रायपुर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही रहेंगी।
बता दें कि कल सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि 21 जुलाई के बाद जिले के कलेक्टर एक हफ्ते का लॉकडाउन कर सकेंगे। इसके बाद रायपुर कलेक्टर ने राजधानी में लॉकडाउन करने का फैसला किया है। बता दें कि रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा जैसे शहरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद रायपुर कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। लॉकडाउन में केवल किराना फल सब्जी और दूध की दुकानें ही सुबह 6 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप गैस एजेंसी और दवाई दुकान एवं अस्पताल भी खुल सकेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल प्रदेश में 243 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर-दुर्ग से 16, बस्तर- जांजगीर से 11, नारायणपुर व रायगढ़ से 7, कोरिया से 6, सुकमा स-सरगुजा से 4, बेमेतरा -कबीरधाम-कोंडागाँव व दंतेवाड़ा से 3, धमतरी-बलौदाबाजार -जशपुर से 2, बलरामपुर से 1 मरीज शामिल है. वहीँ 146 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1564 है और प्रदेश में अब तक 24 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।



