राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से यात्री बसों को चलने हेतु सशर्त आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित किये गए परिवहन को राज्य सरकार ने अब अनुमति दे दी है। अब से राज्य के भीतर बस सेवाओं के संचालन हेतु सोशल फ़िज़िकल डिस्टन्स रखने, मास्क पहनने और एसओपी पालन की शर्तों पर अनुमति दी गयी। ज़रूरी काम से आने जाने वाले सभी यात्रियों को मदद मिलेगी। पिछले 3 माह से 10 हजार से अधिक बस बंद थी। देखिये आदेश –
