inh24छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग – रायपुर में अबतक पाए गए कोरोना के 77 मरीज, एक ही परिवार के 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

रायपुर – प्रदेश की राजधानी रायपुर से कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक रायपुर में 77 नए कोरोना मरीजो की पहचान की गई है। रायपुर ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, न्यू शांतिनगर, अवंति विहार, मंगल बाजार से सर्वाधिक मरीज़ मिले हैं. इसके अलावा आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, उरला और धरसींवा से सामने आए हैं.

जिसमे शांति नगर में एक ही परिवार के 18 पॉजिटिव, नगर निगम के पूर्व अधिकारी समेत 2 पत्रकार भी संक्रमित हुए है। बाकियो की पहचान की जा रही है। बता दें कि इंद्रावती भवन, मंत्रालय के कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है यह मरीज 13 जुलाई को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर अम्बेडकर अस्पताल में शिप्ट किया गया था।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कल जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 197 मरीज पाए गए थे। इसके साथ ही कल रायपुर में 57 मरीज पाए गए थे, कल प्रदेश में कुल 127 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button